Rewa Lokayukt Action : रीवा लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए एक लेखपाल को गिरफ्तार किया है यह लेखपाल रिटायर शिक्षक से 50000 की घूस ले रहा था जिसके बाद रीवा लोकायुक्त ने पूरा जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल दयाशंकर अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है तो चलिए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई 50000 घूस लेते किया गिरफ्तार
पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है जहां शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम सुरसा खुर्द तहसील रायपुर कर्चुलियान रीवा 2 वर्ष पहले रिटायर हुए हैं और रिटायरमेंट के बाद अवकाश का बिल भुगतान ट्रेजरी में लगाने के लिए डीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखपाल दयाशंकर अवस्थी ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांगी थी और 5 लाख 71000 का बिल था लेखपाल ट्रेजरी में बिल नहीं लग रहा था डेढ़ लाख रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त एसपी कार्यालय रीवा में की गई थी जिसके बाद एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने शिकायत की जांच करवाई जिसमें शिकायत सही पाई गई.
ऐसे बिछाया गया पूरा जाल
दयाशंकर अवस्थी ने पीड़ित को रिश्वत की पहली किस्त ₹50000 लेकर बुलाया और शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे रामपुर कर्चुलियान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बनी पार्किंग में जैसे ही आरोपी ने ₹50000 की रिश्वत ली इस समय लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है इस पूरी कार्यवाही में लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम शामिल थी.
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम