Singrauli News : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, शैक्षाणिक सत्र 2024-25 प्रारंम्भ हो चुका है, जिस तारतम्य में आज दिनांक 23- 08-2024 को यातायात पुलिस द्वारा इन्द्राचौक, पुराना यातायात तिराहा, सेन्ट जोसेफ स्कूल तिराहा, राजीव चौक, निगाही मोड, जंयत बस पडाव पर अलग-अलग टीम लगाया जाकर 40 से अधिक स्कूल बस/मैजिक/वैन/आटो की सघन जॉच की गई, जिसमे 12 से अधिक वाहनों पर शासन द्वारा स्कूली बच्चो के परिवहन एंव स्कूली वाहनो हेतु जारी दिशा-निर्देशो का पालन नहीं किए जाने वाले वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एंव शासन के दिशा-निर्देशो का पालन किए जाने की समझाइस दी गई।
म.प्र. शासन द्वारा शैक्षणिक संस्थाओ हेतु जारी राजपत्र क-388 दिनांक 18 सितम्बर 2019 के बिन्दु कमांक 04 में शैक्षणिक वाहनो के चालक एंव परिचालको की नियुक्त की शर्ते उनके कर्तव्य एंव आचरण, के निर्देश है एंव बिन्दु कमांक 06 में विद्यार्थियो के सुरक्षित परिवहन संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए है। स्कूल बसों से स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन के संबध में स्कूल बस ऑपरेटर, स्कूल प्रबंधन, बच्चों के अभिभावक के द्वारा स्कूली छात्रों के परिवहन एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है। यदि निर्देशो का पालन नहीं किया जाता तो संबंधित वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विद्यावारिधी तिवारी, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रआर. पुष्पेन्द्र, आर. प्रवेश तिवारी एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : Made in India iPhone 16 Pro : भारत में ही बनेगा आईफोन 16 प्रो, युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कीमतें भी होगी धड़ाम