Janmashtami 2024 : कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रदेश सरकार कई तरह के फैसले कर रही है प्रदेश सरकार ने बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का फैसला किया है और इस पर्व को लेकर काफी उत्साह भी देखा जा रहा है इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों की सरकारें कई तरह की कार्यक्रमों का आयोजन भी करवा रही हैं मध्य प्रदेश की सरकार पहले ही कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर छुट्टी घोषित कर चुकी है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे मध्य प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने की घोषणा कर चुके हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी पर बंद रहेगी मदिरा दुकान
अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक अहम फैसला लिया है जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा इस दिन सभी देसी और विदेशी मदिरा की दुकान बंद रहेगी और अगर इस नियम का कोई उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी आपको बता दें कि इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को पढ़ रहा है और इसी दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत भी रखा जाएगा.