Singrauli News : किशोरी के अपहरण व जबरन ज्यादती करने के चर्चित मामले में देवसर विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट सोनल चौरसिया की अदालत ने अभियुक्त अभि को आजीवन कारावास सहित भारी भरकम अर्थदंड अधिरोपित किया है। विशेष न्यायालय ने अपने फैसले में अभियुक्त मनोज कुमार सिंह पठारी निवासी पिपरी नया टोला थाना सरई को धारा-3 सहपठित धारा-4 (1) पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आजीवन कारावास की सजा का दंडादेश सुनाया है। न्यायालय ने उपरोक्त अपराध धारा के तहत अभियुक्त पर 50 हजार रूपये अर्थदंड भी अधिरोपित किया है। न्यायालय ने साक्षियों के कथन व अन्य साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को दोषी ठहराया है। न्यायालय ने उसे भादंवि की धारा-366 के अधीन भी 10 वर्ष के सश्रम कारावास स्वहित एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा मुकर्रर की है। न्यायालय ने अभियुक्त को भादंवि की धारा-363 के अधीन भी 3 वर्ष के सश्रम कारावास सहित एक हजार रूपया का अर्थदंड की सजा सुनाई है।
न्यायालय ने फैसले में निर्देशित किया है कि अभियुक्त को दी गई समस्त कारावास सजा साथ-साथ भुगताई जाय। फैसले में यह भी कहा है कि अर्थदंड की राशि जमा होने व अपील अवधि पश्चात समस्त राशि बतौर प्रतिकर पीड़िता को प्रदाय की जाय। न्यायालय में अभियोजन की ओर से मामले में विशेष अपर लोक अभियोजक माकैडेयमणि त्रिपाठी ने तार्किक ढंग से पक्ष रखा। उन्होंने मामले की गंभीरता के मद्देनजर न्यायालय से अभियुक्त को कठोर सजा दिये जाने की मांग की.
बाइक से किया था अपहरण
अभियोजन के अनुसार घटना 4 जुलाई 2022 को शाम के वक्त पीड़िता अपने घर के पास स्थित स्कूल के पास रखी बालू को ढो रही थी। तभी वहां आरोपी आ गया और उसे बाइक पर जबरन बैठाते हुए फरार हो गया था। घटनास्थल पर पीड़िता की मौसी की लड़की मौजूद थी, जिसने पटना देगखी थी। उसने घर जाकर परिजनों को जानकारी दी थी। जिस पर किशोरी के परिजन द्वारा सरई थाना पहुंच आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उधर, आरोपी किशोरी को लेकर धवनी के पास पहाड़ी पर पहुंचा, तभी उसकी बाइक का पेट्रोल खाम हो गया। यहां से पैदल किशोरी को लेकर धवनी गया। रास्ते में एक अन्य बाइक वाले से लिफ्ट मांगी और कचरा गांव पहुंचा। कचरा गांव के पूर्व पहाड़ी पर स्थित जंगल में आरोपी मनोज सिंह पठारी ने किशोरी से जबरन ज्यादती की थी।
आरोपी को परिजनों ने पकड़ लिया
उधर, किशोरी के पिता ने कचरा गांव में अपने परिचितों को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी थी। उन लोगों ने कचरा गांव पहुंचने पर आरोपी का एकड़ लिया था। लोगों की सूचना पर पुलिस ने कहां पहुंचकर आरोपी मनोज सिंह पठारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों को हवाले किया था। सई पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मय चालान न्यायालय समक्ष पेश किया था.
ये भी पढ़ें : Adani Power Expansion : 1337 एकड़ जमीन पर बने लैंको पावर प्लांट में शुरू हुआ अदानी युग, बनाई जाएगी 1920MW बिजली