Singrauli News: ऑनलाईन साइबर फ्रॉड पर पुलिस एक बार फिर से भारी पड़ गई। पुलिस की साइबर सेल टीम ने ठग से पीड़ित की राशि को वापस कराने पर विवस कर दी।
एसपी दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सच्चिदानंद तिवारी पिता रामकुमार तिवारी थाना बैढ़न ने साइबर सेल में लिखित एवं ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनके द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 1 लाख 34 हजार 656 रुपये ठग लिये गये थे। जहां ऑनलाइन साइबर फ्रॉडों पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता लगातार शिकंजा कस रही हैं। वही साइबर टीम ने उक्त राशि पर होल्ड लगाया गया था।
होल्ड की गई राशि फरियादी को 1 लाख 34 हजार 656 रुपये की फ्रॉड हुई धनराशि को न्यायालय ने पुनः फरियादी के बैंक अकाउंट में लौटाने के लिए सुपुर्दगी संबंधी आदेश जारी किया गया था। उक्त विवेचना में दिनांक 5 सितम्बर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैढ़न महेन्द्रपाल सिंह न्यायालय द्वारा उक्त राशि आवेदक को सुपुर्दगी पर दिये जाने एवं संबंधित बैंक को उक्त राशि पुनः फरियादी के खाते में वापस करने का आदेश जारी किया था । जहां 9 सितम्बर को फरियादी के खाते में राशि वापस करा दी गई।
उक्त कार्रवाई में सायबर सेल टीम सिंगरौली, उप निरीक्षक अमन वर्मा, प्रआर दीपक परस्ते, आर शोभाल वर्मा, राहुल कुशरो, नंदकिशोर रुहेला, विकास तोमर थाना बैढ़न की सराहनीय भूमिका रही।