Singrauli News : सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक बार फिर विस्तार किया गया है। आवास प्लस योजना की सूची में 5769 हितग्राहियों का नाम शामिल किया गया है। आवास योजना के जिला शाखा प्रभारी डीपी चौधरी की मानें तो शासन से प्रधान आवास योजना ग्रामीण के तहत छतविहीन हितग्राहियों का आवास बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 3304 आवास एससी/एसटी – वर्ग के लिए आवंटित हैं। वहीं 2465 आवास अन्य वर्ग के हितग्राहियों के बनाये जाएंगे। सभी हितग्राहियों को पहले के अनुसार 1 लाख 45 हजार रूपये आवास निर्माण की राशि शासन द्वारा दी जाएगी। पहली किश्त के रूप में 25 हजार, दूसरी व तीसरी किश्त में 45-45 हजार रूपये, अंत में 15 हजार रूपए व मजदूरी के रूप में 15 हजार रूपये दिये जाएंगे।
हितग्राही की पात्रता
- हितग्राही का नाम आवास प्लस की सूची में शामिल होना अनिवार्य है।
- हितग्राही के पास पक्का मकान व चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिये।
- हितग्राही आयकरदाता नहीं होना चाहिये।
- आवास प्लस योजना के तहत हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- सचिव व रोजगार सहायक हितग्राहियों के पात्रता की जांच करते हुए आवास निर्माण के स्थान का जियो टैग करना शुरू कर दिये हैं।
बैगा परिवारों को मिलेगी ज्यादा राशि
भारत सरकार ने पीएम जनमन योजना के तहत बैगा, सहरिया व भारिया आदिवासियों के आवास निर्माण कराने का अलग से लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के तहत ढाई लाख रूपए निर्धारित किया गया है। आवास प्लस योजना के तहत उन्हें 2 लाख रूपये व शेष राशि मनरेगा के तहत दी जायेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत के छत विहीन बैगा परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। अब शासन से उसकी सूची भी आ चुकी है। बैगा आदिवासियों का भी रजिस्ट्रेशन करने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा।