Singrauli Airport : सिंगरौलिया हवाई अड्डे से नियमित बड़े विमान सेवा आरंभ करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही नियमित विमान सेवा शुरु होने का लाइसेंस मिल जायेगा। इसके लिए डीजीसीए के पास जिला प्रशासन ने लाइसेंस आवेदन किया है। लाइसेंस के लिए आवेदन करने के पहले जरूरी विंड रोज रिपोर्ट पुणे स्थित संस्थान से मिल गई है। विंड रोज रिपोर्ट में गत दस वर्ष की हवा का डाटा प्राप्त हो चुका है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण दिल्ली के समक्ष पुणे से प्राप्त हुई विंड रोज रिपोर्ट भेज दी गई है। वहां से निर्देश मिलने के बाद 74 लाख रुपये फीस जमा करनी होगी। तब विमान पत्तन प्राधिकरण की टीम एयरपोर्ट की जांच करने आयेगी।
जल्द पूरी की जायेगी प्रक्रिया
सिंगरौली में हवाई पट्टी सहित एयरपोर्ट से जुड़े अन्य निर्माण रीवा एयरपोर्ट के पहले हुए हैं, मगर रीवा से बड़े विमानों की नियमित सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए पूरा जोर लगाये हैं, यही वजह है कि रीवा से जल्द विमान सेवा शुरु हो जायेगी। सिंगरौली एयरपोर्ट की लाइसेंस प्रक्रिया जल्द पूरा कराने कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला जुटे हैं। लिहाजा माना जा रहा कि सभी तरह की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी।
एयर टैक्सी को मिल रहे भरपूर यात्री
सिंगरौलिया हवाई अड्डे पर अभी पीएमश्री योजना के तहत हफ्ते में तीन दिन एयर टैक्सी का संचालन किया जा रहा है। दो महीने पहले शुरु हुई एयर टैक्सी सेवा का संचालन अभी भोपाल, खजुराहो, रीवा होते हुए सिंगरौली के लिए हो रहा है। एयर टैक्सी सेवा जब से शुरु हुई है तब से यात्रियों को दो-तीन शहरों के लिए बेहतर विकल्प मिल गया है। यही वजह है कि एयर टैक्सी को भरपूर यात्री मिल रहे है। सिंगरौली-भोपाल के लिए शुरु हुई एयर टैक्सी के बाद अब जिले के लोग सिंगरौली, वाराणसी, दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरु करने की मांग करने लगे हैं।
आसानी से लैंड होंगे बड़े विमान
सिंगरौलिया में बनाई गई हवाई पट्टी पर आसानी से एटीआर और उससे बड़े विमान लैंड करने के साथ टेकऑफ कर सकते हैं। हवाई पट्टी (रनवे) की लंबाई दो किलोमीटर से अधिक है। पूर्व में रनवे की जांच के लिए छोटा विमान उतरा था उस समय पायलट ने बताया था कि इस पर बड़े आराम से बड़े विमान उतारे जा सकते हैं। गुणवत्ता के लिहाज से इसे उपयुक्त माना गया है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News: बाप रे! महिला पटवारी से की गई छेड़छाड़ से गुस्साए पटवारियों ने घेरा थाना