Singrauli today news : प्राथमिक स्कूल बनौली के प्राथमिक शिक्षक को स्कूल देर से पहुंचना महंगा पड़ गया है। बीआरसीसी के जांच प्रतिवेदन पर शिक्षक को डीईओ द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल ग्राम पंचायत बनौली के सरपंच ने एसडीएम सिंगरौली को शिकायत की थी कि प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अक्सर 11 बजे के बाद ही स्कूल पहुंचते हैं। आज भी 11 बजकर 22 मिनट पर स्कूल का ताला खोलते हुए मिले और बच्चे स्कूल के बाहर काफी देर से खेल रहे थे।
एसडीएम सिंगरौली के निर्देश पर बीआरसीसी वैढ़न पीसी पटेल शनिवार को शासकीय प्राथमिक स्कूल बनौली जांच करने पहुंचे। पंचनामा तैयार करने के दौरान वहां पर उपस्थित सरपंच किरण शाह व सहायक सचिव सूर्यकांत शाह ने बताया कि शिक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय देर से ही स्कूल पहुंचते हैं। तीन-चार बार हिदायत दी गई थी कि समय पर स्कूल पहुंचें ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके। लेकिन इन्होंने 11-12 बजे के बीच में ही स्कूल पहुंचना जारी रखा। जिससे बाध्य होकर हम लोगों को इनकी शिकायत करनी पड़ी।
मानक व मीनू के विरूद्ध मिला मध्यान्ह भोजन
जांच-पड़ताल के दौरान मध्यान्ह भोजन भी मानक के विपरीत पाया गया। सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन में चावल-दाल बच्चों के समक्ष परोसा गया था। दाल अधपकी थी। जब बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन चावल-दाल ही मिलती है। कभी-कभी लौकी की सब्जी खाने को दी जाती है। वहीं समूह संचालिका ने मीनू को 216 लेकर की गई पूछताछ में टालमटोल करते हुए पाई गई।