Singrauli News : चितरंगी थाना क्षेत्र (Chitrangi police station area) के समीपस्थ ग्राम सजहवा निवासी विश्वनाथ बैगा (Vishwanath Baiga) को एक जहरीले सर्प (poisonous snakes) ने एक सप्ताह पूर्व खेत में कार्य करते समय डस लिया था जहाँ झाड़ फूक एवं इलाज के दौरान गुरूवार की दोपहर दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ बैगा पिता लक्खन बैगा उम्र 30 वर्ष को दी है।
खेत में कार्य करते हुये एक जहरीले सर्प ने पैर में डस लिया था। पैर में सूजन आने लगा जिसका उपचार चितरंगी अस्पताल (Chitrangi Hospital) में किया गया। इसी दौरान झाड़फूक भी चलता रहा। करीब एक सप्ताह बाद विश्वनाथ ने आज गुरूवार की दोपहर दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मर्ग कायम करते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Shivpuri Crime News : कांग्रेस पार्षद सागर वाल्मीकि ने नाबालिग लडकी का किया बलात्कार, साथ ही बना लिया अश्लील विडियो
ये भी पढ़ें : Gwalior News : प्यार के झांसे में लेकर युवक ने लडकी से की शादी फिर 4 महीने तक दोस्तों से करवाया गैंगरेप