Ladli Bahana Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कल बुरहानपुर यात्रा (Burhanpur Yatra) पर जा रहे हैं, जहां वे लाड़ली बहनों (Ladli Bahano) के खातों में 1250 रुपए जमा करेंगे, जो एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत है। इसके साथ ही, कल भोपाल (Bhopal) में कौशल विकास महाकुंभ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) ग्लोबल स्किल पार्क (Global Skill Park) का लोकार्पण करेंगे, जो एक संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क (Ravidas Global Skill Park) है।
मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chauhan) ने स्व सहायता सम्मेलन कार्यक्रम में आज कहा कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत कल बुरहानपुर में राशि का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में लाड़ली बहनों (Ladli Bahano) के आत्मनिर्भरता के बारे में और योजना के संबंध में उनके अनुभवों को साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्रेरणास्पद कहानियों का उपयोग कई बहनों के लिए मार्गदर्शन के रूप में होगा।
कल, भोपाल में कौशल विकास महाकुंभ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chauhan) ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, सागर, और रीवा में 4 नए ग्लोबल स्किल पार्क का उद्घाटन किया जाएगा।