Singrauliya Airstrip : कड़े इंतजार के बाद आज सिंगरौली जिले (Singrauli district) में बनी हवाई पट्टी (airstrip) का ट्रायल पूरा हो गया। भोपाल से 8 सीटर विमान (8 seater plane) पहली बार सिंगरौली हवाई पट्टी पर उतरा है। विमान के स्वागत के लिए कलेक्टर और एसपीओ एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
सिंगरौली में हवाई पट्टी (Singrauli airstrip) का निर्माण लंबे समय से प्रतीक्षित था। स्थानीय विधायक लगातार इस मुद्दे को उठा रहे थे और हवाई पट्टी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे थे. शुक्रवार को 8 सीटर विमान आखिरकार ट्रायल के लिए नवनिर्मित हवाई पट्टी पर पहुंच ही गया। इस समय विमान को पहली बार देखने के लिए सिंगरौली इलाके में बने एयरपोर्ट पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने ट्रायल रन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके यहां से नियमित उड़ानें शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा, ऊर्जा की राजधानी (capital of energy) कहे जाने वाले सिंगरौली के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया।
विमान के पायलट विश्वास राय (pilot vishwas rai) ने एयरस्ट्राइपर के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा, कुछ खामियों को दूर कर यहां मध्यम श्रेणी के विमान आसानी से उतर सकेंगे। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी स्ट्रिपर जहाज पर पहली बार उतरना एक अलग अनुभव और रोमांच है.