Assembly Elections 2023 : चुनाव आयोग (election Commission) ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखें घोषित की हैं, और आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) आज से ही प्रभावी हो गई है। 5 राज्यों में वोटिंग नवंबर और दिसंबर में होगा, और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।”
Assembly Elections 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची (Fourth list of BJP candidates) जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है।
इस 57 नामों की सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) को दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) को रहली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। चारों सूचियों में भाजपा ने अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, जबकि 94 सीटों पर अब भी प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ के 162 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के 57, राजस्थान के 41, और छत्तीसगढ़ के 64 प्रत्याशी शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश की चौथी, छत्तीसगढ़ की दूसरी, और राजस्थान की पहली सूची है। इन राज्यों में 94, 159, और 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान अब बाकी है।
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : फिल्म कोहराम की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन को नाना पाटेकर ने कुछ ऐसा कहा कि वो आज तक नहीं भूले