Singrauli News : मध्यप्रदेश ( MP)के सिंगरौली जिले (Singrauli District) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां महिला सरपंच और उसके बेटे ने गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति (elderly person) के साथ मारपीट की. महिला सरपंच ने शख्स की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि वह इनकी शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारियों से करता था।
उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में महिला और उसका बेटा बुजुर्ग पर चप्पल बरसाते नजर आ रहे हैं. वीडियो करीब पाँच दिन पुराना बताया जा रहा है। जिस महिला ने उसे पीटा था वह गांव की प्रधान है।
दरअसल घटना सिंगरौली जिले (Singrauli District) के बरगवां थाने (Bargwan Police Station) के चिनगी टोला गांव की है. जहां रामजीवन कुशवाहा दुकान से राशन लेकर साइकिल से घर लौट रहा था. गांव के कुछ लोग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। फिर उसने उसे पीटना शुरू कर दिया.