MP Politics News : मध्यप्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (Bjp) की चौथी लिस्ट आ गई है. इससे पहले दल-बदल का दौर चल रहा है. इस खबर के बीच बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP Mla Narayan Tripathi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
जिला निर्माण को लेकर पार्टी के खिलाफ (Against the party regarding district formation)
मैहर (maihar) को अलग जिला बनाने के लिए विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan tripathi) ने अपनी ही पार्टी से बगावत कर दी। लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं. साथ ही अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर भी दिखे.
Contents
MP Politics News : मध्यप्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (Bjp) की चौथी लिस्ट आ गई है. इससे पहले दल-बदल का दौर चल रहा है. इस खबर के बीच बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP Mla Narayan Tripathi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.जिला निर्माण को लेकर पार्टी के खिलाफ (Against the party regarding district formation)कांग्रेस आलाकमान नेताओं से बढ़ी नजदीकियां
कांग्रेस आलाकमान नेताओं से बढ़ी नजदीकियां
विधायक (Mla) नारायण त्रिपाठी(Narayan Tripathi) के बीजेपी से इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनकी नजदीकियों की खबरें आती रहती हैं.