MP Elections 2023 : सीधी जिले (Sidhi District) में आचार संहिता के उल्लंघन (violation of code of conduct) का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता के घर से विधानसभा प्रत्याशी सांसद रीति पाठक (Riti Pathak) की फोटो लगी घड़ी बरामद होने से हड़कंप मच गया.
कांग्रेस नेताओं की शिकायत के आधार पर एक निजी कॉलेज में छापेमारी की गई, जहां बड़ी मात्रा में घड़ियां और कंबल बरामद हुए। ऐसे में प्रशासन ने आर्य कॉलेज के चार कमरों को सीज कर दिया है.
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और एसटी टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे से अधिक समय तक कॉलेज के बंद कमरों को खोलने का इंतजार किया. प्रभारी कॉलेज प्रबंधन बंद कमरों का ताला खोलने से इनकार करते हैं तो प्रशासन भी चुप हो जाता है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता आधी रात को निजी कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं के धरने पर बैठते ही पुलिस और एसटी टीम ने चारों कमरों सील कर दिया.
मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के आदेश पर प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. नायब तहसीलदार गोपद बनास ने बताया कि जमोड़ी स्थित भाजपा नेता के घर से 56 घड़ियां बरामद हुई, जिन्हें जब्त कर थाने में रखवाया गया है। यहां तक कि निजी कॉलेजों में भी कुछ घड़ियां और कंबल अवैध रूप से रखे गये हैं लेकिन उनमे लॉक लगा हुआ है इसलिए कमरों कमरों को सील किया है.
जांच में जो जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद कांग्रेस नेता कॉलेज के बाहर जमा हो रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि प्रशासन कमरों में अवैध रूप से रखी गई सामग्रियों को जब्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें : इन फिल्मों ने Raveena Tandon को पहुचाया बॉलीवुड के शिखर पर, रवीना के अभिनय ने लोगों को बना दिया था दीवाना
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : भारत में सबसे पहली मोबाइल कॉल कब और किसने की, भारत में मोबाइल कब आया था?