Singrauli News : सिंगरौली जिले (Singrauli district) के बकहुल गांव में शौच के लिए गए एक व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बकहुल गांव का एक व्यक्ति शौच के लिए जंगल की ओर गया था और शौच करने के बाद जैसे ही घर वापस आया था, इस दौरान भालुओं ने भारी हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पैर और चेहरे पर गंभीर चोट लग गई।
वहीं एक पीड़ित ने बताया कि जब मैंने भालू को सांस लेने से रोका तो उसे लगा कि उसकी मौत हो गई है, तब वह हमें छोड़कर वहां से भाग निकला, उसके बाद मैं जान बचाकर अपने घर आया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी, जहां पुलिस ने मेडिकल हेल्थ सेंटर में भर्ती जहां से हमें जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और अभी हमारे जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें : General knowledge Questions : ऐसा कौन सा जीव है जिसके पास दिल ही नहीं होता, और इस जीव के पास 3 दिल होते हैं
ये भी पढ़ें : Bizarre news : क्या आप जानते हैं कि चश्मे को मुलायम कपडे से ही क्यों पोछते हैं, पानी से भी तो धो सकते हैं
ये भी पढ़ें : Elderly population is increasing : भारत में बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, जाने रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें : Judge Vs Magistrate : जज और मजिस्ट्रेट में कौन होता बड़ा? किसके पास होता है कितना पावर?
ये भी पढ़ें : इस मंदिर में मिलता है चूहों का झूठा प्रसाद, बड़े ही चाव से भक्त खातें हैं Karni Mata Rat Temple का प्रसाद
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : दुनिया में सबसे भारी और बड़ा मस्तिष्क किस जानवर का है?