MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी पूरी ताकत से लड़ रही है. कांग्रेस की सीट बंटवारे की मांग पूरी नहीं होने पर सपा मध्य प्रदेश में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है।
मध्य प्रदेश (MP) की कमान खुद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संभाल ली है और हर सीट पर अलग-अलग मंथन चल रहा है. कांग्रेस से विवाद के बाद से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कमलनाथ (Kamalnath) एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश (MP) के चुनावी रण में मिर्ची बाबा की एंट्री हो गई है. इस चुनाव में मिर्ची बाबा भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बाबा को टिकट दे सकती है. खास बात यह है कि वह मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।
मप्र के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट और उनके मप्र विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/dqfkHGhIgM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 23, 2023
अखिलेश यादव ने दिया इशारा
दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव की मिर्ची बाबा के साथ एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, ‘विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं.’ इसके बाद से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं. मिर्ची बाबा समाजवादी पार्टी के टिकट पर बुधनी से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मिर्ची बाबा बुधनी से सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
कितना दिलचस्प होगा बुधवार का मैच?
बुधनी मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है. सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां लगातार 5 बार विधायक रहे हैं. बुधनी को मुख्यमंत्री शिवराज का गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस ने इस सीट से अभिनेता विक्रम मस्तल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अगर सपा बुधनी से मिर्ची बाबा को टिकट देती है तो बुधनी से मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : टम्प्रेचर 50 के ऊपर ही क्यूँ ना चला जाए लेकिन शरीर के इस अंग से नहीं निकलता पसीना
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध का होता है? ये क्यों होता है सोने से भी महँगा