Mp Election 2023 : मुरैना जिले (MORENA District) की सुमावली विधानसभा (Sumawali Assembly) से कांग्रेस का टिकट कटने के बाद बसपा (BSP) में शामिल हुए कुलदीप सिकरवार (Kuldeep Sikarwar) ने बागचीनी में महापंचायत की. वहीं, कुलदीप ने हर वर्ग के लोगों के सामने अपनी झोली फैलाकर वोट मांगा और आंखों में आंसू भरकर झुककर लोगों से अपील की.
बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया
हम आपको बता दें कि इस महापंचायत में सरपंच, जनपद सदस्य जैसे प्रतिनिधि भी मौजूद थे. जिन्होंने कुलदीप को न्याय दिलाने और न्याय के लिए लड़ने की बात कही। यहां मौजूद लोगों ने कुलदीप जिंदाबाद का नारा लगाया और फैसला किया कि वे सभी मिलकर न्याय के लिए लड़ेंगे। सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने टिकट खरीदकर हमें धोखा दिया है. और अन्याय हुआ है.
गंगा जल की सौगंध खाई
उन्होंने कहा, उनके पास जनता का आशीर्वाद है. और वह लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, इसलिए उन्हें यकीन है कि लोग उनके साथ न्याय करेंगे. महापंचायत में जब कुलदीप ने क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के सामने झोली फैलाकर वोट देने की अपील की तो महासभा के सदस्यों ने गंगा की कसम खाकर वोट देने का वादा किया.
लोगों ने वादा किया है
गौरतलब है कि सुमावली विधानसभा में क्षत्रिय समाज के लोग अपनी पहचान कुलदीप से बता रहे हैं. और जिले भर में कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं.