Tejas Box Office Collection Day 1 : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुप्रतिक्षित फिल्म तेजस (Tejas) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कंगना ने एक वायुसेना अधिकारी (air force officer) की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और कंगना इसका जमकर प्रमोशन भी कर रही थीं.
तेजस (Tejas) को इतनी पब्लिसिटी (promotion) देने के बाद भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ आम जनता को भी पसंद नहीं आई, जिसके कारण कम ही लोग इसे सिनेमाघरों में देखने आए। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है. देखने में आ रहा है कि तेजस लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.
तेजस (Tejas) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। लोगों में कंगना का जोश और देशभक्ति नहीं जगी. जिसके कारण फिल्में देखना बोरिंग हो जाता है।
पहले दिन इतना कलेक्शन (Tejas Box Office Collection Day 1)
तेजस की बात करें तो ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी, SACNILC की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जो उम्मीद से काफी कम है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।