Singrauli Politics News : सिंगरौली जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ है आज विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में 17 विधानसभा सिंगरौली में 23 तथा विधानसभा क्षेत्र देवसर में 11 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद झा ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। आज नामांकन जमा करने के आखिर दिवस 30 अक्टूबर को 51 पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह ने सामाजवादी पार्टी, सुभलाल बैगा ने समान आदमी समान पार्टी, सीमा पनिका ने पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, अभिराज माझी ने जन अधिकारी पार्टी के प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से ही नवल सिंह के द्वारा राष्ट्रीय गोडवना पार्टी, छोटेलाल ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, मानिक सिंह द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश पार्टी, सूर्या प्रताप सिंह द्वारा निर्दलीय,नबाबी देवी पानिका निर्दलीय, रामानुज सिंह बहुजन समाज पार्टी, केवला प्रसाद पनिका द्वारा निर्दलीय, तथा भाईलाल रावत द्वारा जनसेवा ड्राईवर पार्टी के प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया गया।
विधान सभा क्षेत्र सिंगरौली से चर्तुगुन पाल द्वारा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,रामेश्वर पाण्डेय द्वारा समान आदमी समान पार्टी, महेश प्रताप सिंह द्वारा भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, लगनधारी द्वारा निर्दलीय,राम निवास शाह द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया। विधान सभा क्षेत्र सिंगरौली से ही माधवेन्द्र्र शुक्ला द्वारा निर्दलीय, कुंदन पाण्डेय द्वारा विन्ध्य जनता पार्टी, अजीमुल्ल द्वारा आजाद सामाज पार्टी कांशीराम, भागवत प्रसाद तिवारी द्वारा निर्दलीय, पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा निर्दलीय, चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा द्वारा बहुजन सामाज पार्टी, संतोष कुमार कुशवाहा द्वारा भारतीय सुभाष सेना, श्याम लाल कोल द्वारा निर्दलीय, तथा राम चन्द्र कोल द्वारा निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवसर से रतिभान साकेत द्वारा आम आदमी पार्टी, रामदीन द्वारा समान आदमी समान पार्टी, श्रीनिवास द्वारा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुभाष प्रजापति द्वारा सामाजवादी पार्टी, दिनेश कुमार द्वारा भारतीय क्रांति संघ पार्टी, शिवशंकर प्रसाद द्वारा बहुजन समाज पार्टी, वंशमणि प्रसाद बर्मा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश, सुनीता साकेत द्वारा निर्दलीय, बल्ली द्वारा निर्दलीय, सरोज कुमार द्वारा निर्दलीय तथा रमांशकर द्वारा भारतीय सुभाष सेना के प्रत्यासी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।