MP Election 2023 : विधानसभा निर्वाचन 2023 (assembly elections 2023) के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। तत्श्चात आज 31 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 80 सिंगरौली के रिटर्निग अधिकारी श्री राजेश शुक्ला के द्वारा नामांकन पत्रो की सवीक्षा जॉच की गई।
नामंकन पत्रो की सवीक्षा का अलोकन सिंगरौली एवं चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती रोहिणी सिधूरी दसारी (आई.ए.एस) के द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली की सवीक्षा जॉच में 16 अभ्यार्थियो के नामांकन पत्र विधिमान्य मिले। रिटर्निग आफीसर श्री शुक्ला ने बताया श्री चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा प्रत्यासी बहुजन सामाजपार्टी, श्रीमती रानी अग्रवाल प्रत्यासी आम आदमी पार्टी, श्री राम निवास शाह प्रत्यासी भारतीय जनता पार्टी, तथा श्रीमती रेनू शाह प्रत्यासी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन पत्र विधिमान्य मिले। विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली से निर्वाचन हेतु नमांकन दाखिल करने वाले श्री अजिमुल्ला प्रत्यासी आजाद सामाजपार्टी कांशी राम, अश्वनी कुमार शाह प्रत्यासी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक , ओम प्रकाश सिंह प्रत्यासी सामाजवादी पार्टी, कुन्दन पाण्डेय प्रत्यासी विन्ध्य जनता पार्टी, चतुर्गुन पाल प्रत्यासी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का नामांकन पत्र सवीक्षा उपरांत विधिमान्य मिले।
रिटर्निग आफीसर श्री शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी श्री पिन्टु लाल कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, महेश प्रताप सिंह प्रत्यासी कम्प्युनिस्ट पार्टी आफॅ इंडिया, श्री रामेश्वरर पाण्डेय (अधिवक्ता) प्रत्यासी समान आदमी समान पर्टी, श्री अतुल कुमार दुबे निर्दलीय प्रत्यासी, श्री पुष्पेन्द्र गुप्ता निर्दलीय प्रत्यासी, श्री माधवेन्द्र शुक्ला निर्दलीय प्रत्यासी, श्री लगनधारी बर्मा निर्दलयी प्रत्यासी के नामांकन सवीक्षा जॉच उपरांत विधिमान्य पाये गये। उन्होंने बताया निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी 2 नवंम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकते है। तत्पश्चात अभ्यार्थियो को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेगे।
विधानसभा क्षेत्र देवसर से नामांकन पत्रो की हुई संवीक्षा जॉच
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। तत्श्चात आज 31 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81 देवसर के रिटर्निग आफीसर श्री अखिलेश सिंह के द्वारा नामांकन पत्रो की सवीक्षा जॉच की गई। विधानसभा क्षेत्र देवसर की सवीक्षा जॉच में 12 अभ्यार्थियो के नामांकन पत्र विधिमान्य मिले। उन्होंने बताया कि सवीक्षा जॉच उपरांत श्री बंशमणि बर्मा प्रत्यासी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश, श्री रतिभान प्रसाद प्रत्यासी आम आदमी पार्टी, श्री राजेन्द्र मेश्राम प्रत्यासी भारतीय जनता पार्टी के नामांक पत्र विधिमान्य मिला।
श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवसर से ही निर्वाचन लड़ने वाले शिव शंकर प्रसाद प्रत्यासी बहुजन समाज पार्टी, दिनेश कुमार प्रत्यासी भारतीय क्रांति संघ पार्टी के नामांकन पत्र विधिमान्य मिला। रिटर्निग आफीसर देवसर श्री सिंह ने बताया कि सवीक्षा उपरांत प्रमिला बर्मा प्रत्यासी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) रामदीन साकेत प्रत्यासी समान आदमी समान पार्टी,लालपति साकेत प्रत्यासी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, शिवकली साकेत प्रत्यासी कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, डॅा0 सुषमा प्रजापति प्रत्यासी समाजवादी पार्टी, श्रीनिवास प्रजापति प्रत्यासी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, तथा अनारकली प्रजापति निर्दलयी प्रत्यासी का नामांकन पत्र सवीक्षा उपरांत सही मिला। उन्होंने बताया निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी 2 नवंम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकते है। तत्पश्चात अभ्यार्थियो को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेगे
विधानसभा क्षेत्र चिंतरंगी के नामांकन पत्रो की संवीक्षा जॉच सम्पन्न
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। तत्श्चात आज 31 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79 चितरंगी के रिटर्निग अधिकारी श्री असवन राम चिराव के द्वारा नामांकन पत्रो की सवीक्षा जॉच की गई। विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से निर्वाचन लड़ने वाले 11 अभ्यार्थियो के नामांकन पत्र जॉच उपरांत विधमान्य पाये गये। रिटर्निग आफीसर चितरंगी श्री असवन राम चिरावन ने बताया कि नामांकन पत्रो की समीक्षा उपरांत श्री महादेव सिंह प्रत्यासी आम आदमी पार्टी, श्री मानिक सिंह प्रत्यासी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश, श्रीमती राधा सिंह प्रत्यासी भारतीय जनता पार्टी, नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।
नामांकन पत्रो के संवीक्षा का अवलोकन चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती श्रीमती रोहिणी सिधूरी दसारी (आई.ए.एस) के द्वारा किया गया।रिटर्नि आफीसर ने बताया कि सवीक्षा जॉच उपरांत श्री छोटे लाल सिंह प्रत्यासी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,श्री नवल सिंह प्रत्यासी राष्ट्रीस गोडवाना पार्टी, श्री शैलेन्द्र सिंह प्रत्यासी गोंडवना गणतंत्र पार्टी, सीमा पनिका प्रत्यासी पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) सुभलाल बैगा प्रत्यासी समान आदमी समान पार्टी, श्रवण कुमार सिंह प्रत्यासी समाजवादी पार्टी के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये.
उन्होंने बताया निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यार्थी नबाबी एवं सूर्य प्रताप सिंह के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये। उन्होंने बताया निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थी 2 नवंम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकते है। तत्पश्चात अभ्यार्थियो को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेगे।
ये भी पढ़ें : Karan arjun ka kila : जिस हवेली में हुयी थी फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग, उसकी आज हो गयी है ये हालत