MP Election 2023 : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के सामने पेश होना था लेकिन जानकारी ऐसी मिल रही है कि अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं होंगे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना दमखम दिखा रही है इसी को लेकर थोड़ी ही देर में अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के लिए निकलने वाले हैं और सिंगरौली जिले में वह दोपहर 1:00 बजे से रोड शो करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करना चाहती है इसलिए हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ED का समन मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह नोटिस बीजेपी के कहने पर उनको दिया गया है और यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और ED ऐसा इसलिए कर रही है ताकि मैं चुनाव प्रचार ना कर सकूं.
आम आदमी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म कर देना चाहती है इसीलिए वह इस हथकंडे अपना रही है केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना और आम आदमी पार्टी को खत्म करना है.
ये भी पढ़ें : MP Politics News : लाडली बहनों के पैसे से चुनाव लड़ेंगे CM शिवराज, बुधनी से पर्चा किया दाखिल