Sidhi Peshab Kand : सीधी पेशाब कांड एक ऐसी घटना थी जिसने पूरे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बवंडर मचा दिया था। आपको बता दें की सीधी पेशाब कांड की हर तरफ चर्चा हुई थी और इस कांड के पीड़ित दशमथ को CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर बुलाकर के उनके पैर तक धोये थे, और माफी भी माँगी थी, उस समय ये मामला इतना तूल पकड़ा था कि बीजेपी की हर तरफ किरकिरी हो गई थी।
सीधी पेशाब कांड में हुआ बड़ा खुलासा
अब इसी कांड को लेकर के अब एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा के रख दी है।
टिकट को लेकर के पूरा रचा गया था षड्यंत्र
आपको बता दें कि भाजपा नेता और सीधी से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला ने एक आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पूरा षड्यंत्र टिकट पाने के लिए रचा गया था और हमारा टिकट कटवाने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा गया था, और हुआ भी कुछ ऐसा ही
मेरी छवि खराब करने के लिए वर्षों पुराना वीडियो करवाया गया वायरल
सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोप लगाया कि मेरी छवि खराब करने के लिए चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले इस वीडियो को वायरल जानबूझकर के करवाया गया था ताकि मेरा टिकट कट सके और मेरी जगह किसी और को प्रत्याशी बनाया जा सके।
सीधी पेशाब कांड की मास्टरमाइंड हैं सांसद रीति पाठक : केदार
सीधी पेशाब कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है जहां तत्कालीन विधायक केदारनाथ शुक्ला ने एक सनसनी खेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है की सीधी पेशाब कांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि सीधी सिंगरौली की सांसद रीति पाठक है। उन्होने ही ये चुनाव से ठीक पहले ये वीडियो वायरल करवाया जिससे मेरा टिकट कट जाये और ये टिकट उन्हें मिल जाये, क्योंकि सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रही थीं।
सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के इन आरोपों के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गयी है वोटिंग के ठीक पहले इस तरह की बात सामने आने से चुनाव पर गहरा असर पड़ना स्वाभाविक सी बात है।