MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हर तरफ काफी उत्साह है। मंडला विधानसभा में एक ऐसा मतदाता है जो इस समय चर्चा में है, उनका नाम है कैलाश ठाकुर। कैलाश की ऊंचाई मात्र 30 इंच है। कैलास आज वोट देने पहुंचे.
30 इंच लंबेकैलाश ठाकुर ने किया मतदान
कैलाश टैगोर का जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था। अब वह 18 साल के हो गए हैं और शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय खड़देवरा में आकर उन्होंने बड़े उत्साह से मतदान किया. हम आपको बताते हैं कि कैलाश आम युवाओं से अलग हैं. इसकी ऊंचाई मात्र 30 इंच है. कैलाश भी आठवीं पास हैं। कैलास को पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला, जिसे लेकर कैलास काफी उत्साहित थे. कैलास ने कहा, मतदाता सूची में अपना नाम देखकर उन्हें अपनी उंगली पर लोकतंत्र का टीका लगाने में बहुत दिलचस्पी थी। आज मतदान के बाद यह जिज्ञासा पूरी हुयी.
वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी है
हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान हुआ। इस बार लोगों में एक अलग ही उत्साह है. आंकड़ों की मानें तो दोपहर तक उज्जैन में मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी को पार कर गया. मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई.
इस बार हुयी बम्पर वोटिंग
2018 की तरह इस बार भी बंपर वोटिंग हुई. हालांकि, शहरी इलाकों में वोटिंग की रफ्तार धीमी है. कुछ सीटों पर 90 फीसदी तक वोटिंग हुयी. इसके अलावा राजधानी भोपाल के मतदाताओं ने भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. ग्वालियर के शहरी इलाकों में भी कम मतदान हुआ।
चुनाव आयोग ने जारी किये आंकड़े
रात साढ़े ग्यारह बजे के बाद चुनाव आयोग की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 76.55 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं परसवाड़ा में 86.37%, बालाघाट जिले में 85.23 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि, बैहर में 84.81% तक वोटिंग हुई है. इसके साथ ही लांजी में 84.50%, वारासिवनी में 85.33%, कटंगी में 86.83%, मुरैना में 64%, दिमनी में 66%, नरसिंहपुर 82%, छिंदवाड़ा 82%, बैतूल में 82%, हरदा में 81%, सिवनी मालवा 82% और रतलाम के सैलाना में सबसे अधिक 90 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम भिंड में में 58. 41 परसेंट वोटिंग हुई है.