Ram mandir : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके पीछे चौंकाने वाली वजह बताई, इस वजह को सुनकर आप भी सच में पड़ जाएंगे तो चलिए देर ना करते हुए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं .
500 साल बाद हो रही है प्राण प्रतिष्ठा
मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, हर कोई अयोध्या जाना चाहता है. इसी खुशी के माहौल में 500 साल बाद अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे.
जाने कौन कौन जा रहा है अयोध्या
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक, 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिर्फ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही अयोध्या में मौजूद रहेंगे. उनके अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री वहां नहीं जाएंगे.
फिर कब जायेंगे मोहन यादव अयोद्ध्या
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने यह भी बताया कि हर राज्य को क्रमवार और अलग-अलग तारीखों पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा. इसलिए जब मध्य प्रदेश की बारी आएगी तो वह यहां से एक दल के साथ दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के इन निर्देशों का पालन करने के लिए वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा रहे हैं.
22 जनवरी को महाकाल दरबार से जाएंगे 5 लाख लड्डू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि 22 जनवरी को उज्जैन के महाकाल दरबार से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे, जिनका इस्तेमाल राम लला के अन्नप्रसाद में किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने भी अयोध्या में मंदिर बनवाया था और अब हम भी इस पवित्र कार्य का हिस्सा बन रहे हैं और इसलिए महाकाल दरबार से प्रसाद के लिए 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जा रहे हैं. हम आपको बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पूरे मध्य प्रदेश में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे बल्कि ऑर्च स्थित रामराजा दरबार में विशेष कीर्तन करेंगे.