Singrauli News : मध्य प्रदेश के कई जिलों में अल्पवर्षा के चलते नलकूपों के उत्खनन पर रोक लगाई गई है और यह रोक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भी सिंगरौली कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा लगाई गई है कलेक्टर सिंगरौली ने पहले ही आदेश जारी किया था कि भू जल स्तर गिर गया है और सिंगरौली जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया जाता है सिंगरौली कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने आदेश में कहा था कि निजी तौर पर नलकूपों के उत्खनन करने से पहले एसडीएम की अनुमति लेना जरूरी होगा.
अवहेलना करने पर तहसीलदार ने की कार्यवाही
लेकिन लोग कलेक्टर के आदेशों की भी अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं आपको बता दे की मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम बडकुड मैं तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह अपने राजस्व अमले के साथ भ्रमण पर निकले थे और उन्होंने बिना प्रशासन की अनुमति के बोरवेल कर रही मशीन को कार्यवाही करते हुए बोरिंग मशीन को जप्त कर लिया इस कार्यवाही के दौरान पटवारी हरि प्रसाद वैस, विवेक पांडे, मनोज बैस उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : Success Story : जो कई वर्षों से नहीं हो पाया वो इस प्राथमिक शिक्षिका ने कर दिखाया, बन गया नया कीर्तिमान
Singrauli News : खुटार के रजमिलान मार्ग में हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की मौत