NCL Singrauli News : कंपनियों में हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे एक के बाद एक हादसे लगातार होते जा रहे हैं और कंपनियां पुराने हादसों से कोई सबक नहीं ले रही है आपको बता दे की मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक बिल्डर और एक हेल्पर की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि NCL जयंत के दुद्धीचुआ परियोजना क्षेत्र मे सी एच पी पाइप कटिंग के काम के दौरान दो श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । एनसीएल के अधिकारियों के द्वारा तुरंत एंबुलेंस बुलाकर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर रो-रो कर घर वालों का बुरा हाल है.
कौन है मृतक
मिली जानकारी के अनुसार सुखराम पिता सुखदेव उम्र 40 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैगा बस्ती जयंत और बिरसा उडया पिता बुद्धराम उम्र 50 वर्ष निवासी सरसवाह लाल बैगा बस्ती जयंत
ये भी पढ़ें : Singrauli News : सिंगरौली जिले में बिना अनुमति के बोरिंग करवाने पर फिर हुई कार्रवाई, बोरिंग मशीन भी हुई जप्त