MP Weather Update : नौतपा लगने से पहले ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए मध्य प्रदेश में मौसम की दोहरी मार झेलने का अलर्ट जारी किया है मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू और सिंगरौली-सीधी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है आपको बता दे की 25 मई को नौतपा शुरू होने जा रहा है और नौतपा के साथ ही मध्य प्रदेश वासियों को सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि नौतपा शुरू होते ही कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पास हो जाएगा और मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार 25 मई के बाद मध्य प्रदेश में भयंकर लू चलेगी.
इन जिलों में चलेगी भयंकर लू
आपकी जानकारी के लिए बता देगी मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लू चलने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, मौसम विभाग की तरफ से टीकमगढ़, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, जबलपुर, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, गुना, नीमच, सागर, निवाड़ी, मंदसौर, भिंड, ग्वालियर, रतलाम, बड़वानी, छतरपुर, पन्ना, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, दमोह, कटनी, मुरैना और उज्जैन के जिलों में लू चलने की संभावना जताई है.
इन जगहों पर बारिश की भी चेतावनी
मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए अलर्ट में मध्य प्रदेश के सीधी-सिंगरौली समेत मंदसौर, नीमच, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्णा, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, रतलाम, मुरैना, छतरपुर, कटनी, पन्ना, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, सागर, बैतूल जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही तेज हवा चलने की भी जानकारी सामने आई है.
ये भी पढ़ें : OBC Certificate: 2010 से 2024 के बीच जारी किए गए लाखों ओबीसी प्रमाण पत्र हुए अमान्य, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें : MP News : फेसबुक से प्यार फिर शारीरिक संबंध फिर शादी का वादा फिर धोखा, शादी के जोड़े में ही थाने पहुँची युवती