MP Politics News : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लगातार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोहन सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार 373000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी है और अब रिजर्व बैंक ने एमपी सरकार को कर्ज देने से इनकार कर दिया है. जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि मोहन सरकार मध्य प्रदेश में संपत्तियां बेचने की तैयारी कर रही है.
मोहन सरकार को रिजर्व बैंक ने पैसा देने से किया मना
जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव के भाषण को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “अर्थव्यवस्था की महानता उस आदमी द्वारा वर्णित है जो कर्ज पर सरकार चलाता है। वह आदमी जिसे रिजर्व बैंक अब ऋण देने से इनकार करता है।” वही व्यक्ति जो मध्य प्रदेश में संपत्ति बेचने की तैयारी कर रहा है।”
लाडली बहना योजना पर भी बोले जीतू पटवारी
• एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है! 3 लाख 73 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार देश के दूसरे राज्यों में मौजूद एमपी के अलग-अलग विभागों की संपत्ति बेचने और उसे किराए पर देने की तैयारी कर रही है!
• वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर जानकारी भी मांग ली है!…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 22, 2024
जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ”वह व्यक्ति लाडली बहनों को प्रति माह ₹3000 नहीं दे रहा है. वह व्यक्ति गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2700 नहीं दे पा रहा है. वही व्यक्ति जो धान के लिए ₹3100 देने में असमर्थ वही व्यक्ति ₹450 रसोई गैस सिलेंडर नहीं दे सकता।
इतने कर्ज में डूबी है एमपी सरकार!
इससे पहले एक और पोस्ट में जीतू पटवारी ने अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े दावे किए थे. उन्होंने लिखा, ”एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. 3 लाख 73 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबी मध्य प्रदेश सरकार देश के दूसरे राज्यों में मौजूद सांसदों के विभिन्न विभागों की संपत्तियों को बेचने की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं, दावा यह भी है कि वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। पूछ रहे हैं कि किसी राज्य में कितनी संपत्ति है और कितनी है, उसकी कीमत क्या है? अगर कोर्ट में कोई मामला लंबित है या किसी संपत्ति को लेकर किसी तरह का विवाद है तो भी यह जानकारी देनी होगी.