Singrauli News : सिंगरौली लंघाडोल निवासी तबरेज खॉन पिता फरीद खान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शुक्रवार को शिकायत दर्ज करायी है कि नौकरी दिलाने के नाम पर अदानी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्य कर रहे विनीत कुमार यादव ने उससे दर्जनों बार में फोन पे व नगद के माध्यम से कुल 2 लाख 59 हजार रूपये ले लिये परन्तु उसे नौकरी नहीं मिली। इस संबंध में पीड़ित ने लंघाडोल थाने में शिकायत दर्ज करायी परन्तु वहां से उसे रिसीविंग नहीं मिली। सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा शिकायत बंद कराने हेतु धमकी दी गयी। पीड़ित ने एसपी आफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है।
कई बार में दिये पैसे
पीड़ित तबरेज खॉन ने बताया कि वह बेरोजगार है। रोजगार के लिए वह कंपनियों के चक्कर लगा रहा था इस दौरान उसकी मुलाकात विनीत कुमार यादव से हुयी जो अदानी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्य करता है। विनीत यादव ने उसे बताया कि कंपनी में उसकी अच्छी पकड़ है। पैसे देने पर नौकरी दिला दूंगा, यदि नौकरी नहीं मिली तो पैसे वापस कर दूंगा। उसके कहने पर तबरेज खान ने जून 2022 में 30 हजार रूपये, जुलाई 2022 में 19 हजार रूपये, 8 अप्रैल 2022 को 30 हजार रूपये, 22 मई 2022 को 5 हजार रूपये, 19 जुलाई 2022 को 60 हजार रूपये अदा किये। कंपनी में हड़ताल शुरू हो गयी तो विनीत यादव ने कहा कि अभी समय लगेगा, इसके बाद उसने पुनः 2023 में कई बार में कुल 1 लाख 74 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से तथा साथी से 85 हजार रूपये नगद अदा किये।
पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
पीड़ित ने विनीत यादव को कुल 2 लाख 59 हजार रूपये अदा किये परन्तु ना तो उसे नौकरी मिली और ना ही उसके पैसे वापस मिले। हारकर पीड़ित तबरेज खॉन ने इस मामले की शिकायत लंघाडोल थाने में दर्ज करायी परन्तु वहां भी सुनवाई नहीं हुयी। पीड़ित ने बताया कि तीन बार शिकायत करने के बावजूद भी उसे रिसीविंग नहीं मिली। साथ ही सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने पर लंघाडोल पुलिस द्वारा शिकायत बंद कराने हेतु कई बार धमकी भी दी गयी। बेरोजगार पीड़ित तबरेज खॉन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर विनीत यादव द्वारा हड़पे गये दो लाख उनसठ हजार रूपये वापस कराये जाने की मांग की है।