Singrauli News : सिंगरौली जिले के माड़ा तहसील अंतर्गत करसुआराजा गांव में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से उषा किरण उद्यमी समूह द्वारा वाशिंग पाउडर उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया गया। ग्राम बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विजय कुमार उपस्थित हुए। इसके अलावा करसुआराजा के सरपंच प्रतिनिधि अजित पाण्डेय, अदाणी फाउंडेशन के मनोज प्रभाकर, ऋषभ पाण्डेय एवं काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थी। वाशिंग पाउडर बनाने के उपकरण और कच्चा माल अदाणी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिसका संचालन उषा किरण उद्यमी समूह की सदस्यों के द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इस इलाके में अदाणी फाउंडेशन की मदद से उषा किरण महिला समिति की करीब 200 सदस्य विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों से जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह उत्पादन केंद्र न केवल जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त भी करेगा। इस पहल से स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ- साथ उन्हें उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Waterfall In Singrauli : भेड़ाघाट ही नहीं सिंगरौली का ये खूबसूरत वाटरफाल भी है मनमोहन, गर्मी में मिलता है AC मजा