MP Viral News : मध्य प्रदेश की एक ऐसी घटना जो आजकल सबके जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि उनके भोपाल निवास पर नीम के पेड़ पर आम के फल लगे हुए हैं और लोग इसको 9वाँ अजूबा बता रहे हैं.
प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी
आज भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया ।किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंभे से कम नहीं है । pic.twitter.com/TmZ2I0rfjT
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) May 24, 2024
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल देखकर नज़दीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया ।किसी हुनरमंद बागवान ने वर्षों पहले यह प्रयोग किया होगा जो अचंभे से कम नहीं है। और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या सच में ऐसा संभव है
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा संभव हो सकता है अगर आपके पौधे के फूलने या फलने के गुणों को दूसरे पौधे की जड़ों के साथ मिला दिया जाए तो ऐसा संभव हो जाता है जिसमें दो अलग-अलग पौधों के हिस्सों को काटकर जोड़कर और जमीन में जड़ लगाकर अभ्यास किया जाता है और इस प्रयोग को ग्राफ्टिंग कहते हैं.
ये भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Big Action : इन सभी अधिकारियों की नौकरी छीनेगी मोहन सरकार, घोटाले से जुड़ा हुआ है मामला