Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली जिले के नगर पालिका निगम सिंगरौली के आयुक्त की संवेदनशीलता सामने आई है। बता दे कि आज एक बुजुर्ग दंपत्ति मोरवा से चलकर नगर निगम कार्यालय बैढ़न पहुंचे जहां वह जमीन पर बैठकर अपनी फरियाद सुनने के लिए आयुक्त का इंतजार कर रहे थे तभी मौके पर पहुंचे आयुक्त ने जैसे ही बुजुर्ग दंपत्ति को देखा तो वह भी जमीन पर बैठकर उनकी फरियाद सुनने लगे।
बुजुर्ग का कहना था कि उनके बेटे की 3 साल पहले मौत हो गई है और राहत राशि पाने के लिए कई सालों से दर-दर भटक रहे हैं लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिल रही है। आयुक्त डीके शर्मा ने यह बात जैसे ही सुनी उन्होंने तत्काली मोरवा जॉन के अधिकारी अभय राज सिंह से बात की एवं राजस्व उपयुक्त आरपी बैस को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही साथ उन्होंने अपने पास से कुछ सहायता राशि भी बुजुर्ग दंपत्ति को प्रदान की है। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति को आश्वासन देते हुए अपने वहां से मोरवा जॉन के कार्यालय पर भेज कर उनका निराकरण करने का निर्देश दिया है।