LokSabha Elections 2024 : देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से एक मध्यप्रदेश के मंदसौर में 4 जून को मतगणना वाले दिन अनूठा प्रयोग होने जा रहा है। यह संभवतः इकलौता संसदीय क्षेत्र होगा जहां ‘पिंक काउंटिंग’ होगी, यानी वोटों की गिनती का जिम्मा पूरी तरह से महिलाएं ही संभालेंगी। ईवीएम से लेकर डाक मतपत्रों तक की काउंटिंग की ड्यूटी में रिजर्व स्टाफ समेत 400 महिलाओं के नाम तय किए जा चुके हैं।
संसदीय क्षेत्र के चुनाव अधिकारी व मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने यह नवाचार करते हुए महिलाओं की सूची तैयार तै करवाई है। क्षेत्र का अधिकारी वर्ग भी उत्साह के साथ इस प्लान में शामिल है। इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 में भी मध्यप्रदेश से इकलौते मंदसौर जिले में ही पिंक काउंटिंग हुई थी। अब लोकसभा की मतगणना ड्यूटी के जरिए ही सही मंदसौर की महिलाओं का नाम देशभर में रोशन हो सकेगा। वैसे मंदसौर पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर 1133 पोलिंग बूथ के मान से करीब 1500 कर्मचारी सुरक्षाकर्मी रहेंगे लेकिन केवल मतगणना कार्य में 400 महिलाओं को लिया गया है, जिसमें रिजर्व स्टाफ भी है। ये सभी काउंटिंग टेबलों व ईवीएम वाली गणना का कार्य देखेंगी और विधानसभावार मंदसौर जिले की चरणवार डिटेल भी तैयार करेंगी। गणना सहायक व गणना पर्यवेक्षक राज्यस्तर से व माइक्रो ऑब्जर्वर केंद्र शासन से होते हैं, गिनती के लिए सहायक स्टाफ अतिरिक्त भी रहता है।
महिला स्टाफ विधानसभा 2023 में भी बखूबी दायित्व निभा चुका
4 जून को लीड कॉलेज में पिंक काउंटिंग करवाना तय हुआ है। मतगणना का पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। । वे सभी अनुभवी हैं और विधानसभा अनुभवा चुनाव में भी दायित्व का बखूबी निर्वहन कर चुकी हैं। सूची बनाकर संबंधितों को जानकारी भेज चुके हैं। ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस बड़ी जिम्मेदारी को मंदसौर की महिलाएं फिर से निभाने को तैयार हैं।
दिलीपकुमार यादव,
कलेक्टर व संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी मंदसौर