Chhindwara Murder Case : छिंदवाड़ा में हुए सनसनीखेज हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. छिंदवाड़ा के बोदल कछार गांव में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई, परिवार के 9वें सदस्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना छिंदवाड़ा जिले के मोहुलझिर थाने के बोदल कछार गांव की है. एसपी मनीष खत्री ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इस घटना में एक बच्चा घायल हो गया. हत्या के बाद आरोपी ने गांव से 100 मीटर दूर नाले के पास एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी की कुछ दिन पहले ही 21 मई को शादी हुई थी.
हंगामा होने पर वह कुल्हाड़ी फेंककर भाग गया
मामले की जानकारी देते हुए छिंदवाड़ा एसपी मनीष ने बताया कि बौदाल कछार गांव में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति दिनेश उर्फ भूरा ने 8 लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद 50 मीटर दूर ताऊ के घर पर भी हमला हुआ और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हल्ला होने पर दादी ने देखा तो गांव वाले जाग गये. कुल्हाड़ी फेंककर आरोपी तुरंत जंगल की ओर भाग गया।
एसपी ने कहा, “सुबह करीब 3 बजे डायल 100 को सूचना मिली, जिसके बाद टीमें रवाना हो गईं. जंगल में एक नाला है, वहाँ पर एक पेड़ है, आरोपी का शव वहीं मिला. आरोपी दिनेश मानसिक रूप से बीमार था.
ये भी पढ़ें : MP NEWS : एसपी आदित्य मिश्रा का आया फरमान थाना प्रभारियों की नींद हुई हराम