Exit Poll 2024 : देश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के कगार पर हैं, प्रत्याशियों की किस्मत का ताला EVM में लॉक हो चुका है. 4 जून को नतीजे सबके सामने आने के बाद हार-जीत का फैसला हो जाएगा. कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी नतीजों से पहले बड़ा बड़ा दावा कर रहे हैं इंडिया गठबंधन और एनडीए को कितनी सीटें मिलने वाली हैं इसको लेकर कांग्रेस ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ईवीएम पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं, यही वजह है कि वे बार-बार स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने ईवीएम को लेकर संतुष्टि की बात कही है.
MP कांग्रेस ने बताया किसको मिलेंगी कितनी सीटें
MP कांग्रेस ने X पर ट्वीट करते हुए बताया कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी और देश में किसकी सरकार बन रही है, कांग्रेस ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकसभा चुनाव का फ़ाइनल सर्वे कांग्रेस गठबंधन – 332 (+/-5), बीजेपी गठबंधन- 196 (+/-5), क्षेत्रीय दल/अन्य- 21 (+/-5) 4 तारीख़ आ रही है, नई सरकार ला रही है।
ये भी पढ़ें : MP Weather Update : सबसे गर्म रहा सीधी, भारत में मानसून ने दी दस्तक मध्य प्रदेश में इस दिन से होगी झमाझम बारिश
ये भी पढ़ें : MP Nursing Scam : मध्यप्रदेश नर्सिंग मामले में 14 तहसीलदार और नायब तहसीलदार बुरे फंसे, कार्यवाही शुरू