MP Weather Update : आज 2 जून 2024 है और आज नौतपा का नौवां दिन है लेकिन नौतपा के नौवे दिन मध्य प्रदेश में मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे जबलपुर भोपाल समेत 21 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही निवाड़ी और ग्वालियर समेत 14 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है कल शनिवार को दोपहर के बाद खंडवा, शिवपुरी, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश और आंधी देखने को मिला इसके साथ ही मध्य प्रदेश का सबसे गर्म शहर पृथ्वीपुर रहा यहां का टेंपरेचर 47.5 डिग्री देखा गया.
पृथ्वीपुर बिजावर के बाद सिंगरौली बना सबसे गर्म शहर
आपको बता दे की कल शनिवार को मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म शहर पृथ्वीपुर और बिजावर रहे इसके बाद सिंगरौली, सतना और सीधी का नंबर था टॉप 10 शहरों में ग्वालियर और खजुराहो के साथ-साथ रीवा, शहडोल और नौगांव भी शामिल रहे पृथ्वीपुर में 47.5 डिग्री टेंपरेचर देखने को मिला इसके बाद बिजावर में टेंपरेचर 46.3 डिग्री रहा इसके साथ ही सिंगरौली में 46.2 डिग्री टेंपरेचर सतना में 46.01 डिग्री इसके साथ ही सीधी में 45.6 डिग्री टेंपरेचर ग्वालियर में 45 डिग्री खजुराहो में 45.4 डिग्री टेंपरेचर रीवा में 45.02 डिग्री टेंपरेचर शहडोल में 45.01 डिग्री टेंपरेचर नौगांव में 45 डिग्री का टेंपरेचर इसके साथ ही दमोह में 44.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
आज कहीं लू तो कहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है इसके साथ कई शहरों में लू चलने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें : प्रीमियम लुक के साथ सैमसंग के छिलके उतार रहा Vivo V30 Pro, कीमत और फीचर्स जान हो जायेगे दीवाने