MP NEWS : सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर जिले में ग्रीष्मकालीन प्रचंड गर्मी एवं लू के प्रकोप के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन दिनांक 01 जून से 15 जून 2024 तक स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है एवं केन्द्र संचालन स्थगित रहने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चे उपस्थित नहीं होंगे किन्तु आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आगनबाड़ी सहायिका प्रति कार्य दिवस अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगी।
आंगनबाड़ी केन्द्र से संबद्ध हितग्राहियों को नाश्ता एवं भोजन तथा थर्डमील का प्रदाय समूह द्वारा स्थगित रखा जावेगा एवं टेकहोम राशन मिलेट्स आधारित (सूखा खिचड़ी मिक्चर अथवा गेहूॅ मूग मिक्स दलिया चूरा) तथा अतिकम वजन वाले 05 वर्ष के बच्चों हेतु मिलेट्स आधारित सूखा खिचड़ी मिक्चर अथवा गेहूॅ मूगदाल मिक्स दलिया चूरा प्रति हितग्राही के लिए संबंधित स्व-सहायता समूह आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रति दिवस उपलब्ध करायेगे तथा पावती लेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा सभी दर्ज पात्र हितग्राही के घर पर प्रति दिवस उपलब्ध कराया जावेगा एवं पंजी में पावती लेंगे। स्थगन अवधि में स्व-सहायता समूह द्वारा प्रदायित टी.एच.आर. का सत्यापन आंगनबाड़ी केन्द्र में गठित सहयोगिनी मातृ समिति द्वारा कराया जावेगा।