Singrauli News : सिंगरौली विगत दिवस शहर के अंदर रहवासी क्षेत्र में बनाये गये एयर कन्डीशनर एवं टायर गोदम में भड़की आग को दृष्टिगत रखते हुये तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
कलेक्टर ने ननि आयुक्त को इस आशय के निर्देश दिये कि व्यावसायिक गतिविधि करने वाले ऐसे व्यापारी जिनके द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के भवन का निर्माण किया गया है अथवा स्वीकृति मानचित्र के विरूद्ध भवन का निर्माण है। साथ ही आवासीय क्षेत्र में बिना स्वीकृति के व्यावसाय के साथ-साथ गोदाम भी बना लिया गया है। ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उनके द्वारा व्यावसायिक या आवासीय के रूप में भवन निर्माण की स्वीकृति ली गई है।
यदि स्वीकृति ली गई तो मानचित्र के अनुसार निर्माण कार्य किया गया है। ऐसे प्रमुख बिंदुओं के साथ-साथ भवन निर्माण स्वीकृति प्रावधान अधिनियम के तहत राजस्व एवं नगर निगम संयुक्त रूप से जॉच दल गठित कर इसकी विधिवत जॉच करें। साथ ही शहर में निर्मित पेट्रोल पम्पों, ऊची ईमारतों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित क्या प्रबंध है? इसकी भी जाँच करायें, ताकि शहर में ऐसे घटनाएं घटित न हो.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : नाईट ड्यूटी करने जा रहे युवक पर नकाबपोशधारियों ने चाकू से किया हमला, मोबाईल सहित कई चीजों की लूट
ये भी पढ़ें : Singrauli News : युवा कांग्रेस कलिंगा कंपनी के खिलाफ करेगी आन्दोलन