Loksabha Election Result 2024 : सिंगरौली 4 जून 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 सीधी अंतर्गत सिंगरौली जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पालीटेक्निक में जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र चितरंगी, सिंगरौली तथा देवसर की मतगणना संपन्न हुई । मतगणना के लिए सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबिले लगाई गई थी।
सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र 80 की मतगणना का कार्य 20 राउण्ड में संपन्न किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी डॉ राजेश मिश्रा को 73725 मत मिले वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को 37621 मत मिले । भाजपा प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 36104 मतों से आगें रहे । इसी तरह पूजन राम साकेत को 7056, अजय प्रताप सिंह को 2384,तारा देवी सिंह को 259, नारायण दास शाह मूल निवासी को 353, राम विशाल कोल को 149,रामसिया शाहू को 243,समय लाल वैश्य को 490, संजय नामदेव को 2311,कैलाश प्रसाद बर्मा को 567,ददिया यादव को 301, दशरथ प्रसाद बैस को 350, भगवान प्रसाद तिवारी को 667, महेन्द्र भैया को 368, लक्ष्यमण सिंह बैस को 2309, सुनील तिवारी को 327 मत प्राप्त हुये। तथा इनमे से कोई नही मतो की संख्या 589 रही ।
विधानसभा क्षेत्र देवसर 81 में 20 राउण्ड में संपन्न हुआ मतगणना का कार्य, भाजपा प्रत्याषी अपने निकटतम प्रतिदंदी से 30169 मतों से रहे आगें
देवसर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा को 75216 मत मिले वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को 45047 मत मिले । भाजपा प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिव्दंदी से 30169 मतों से आगें रहे । इसी तरह पूजन राम साकेत को 5733, अजय प्रताप सिंह को 7513 ,तारा देवी सिंह को 459, नारायण दास शाह मूल निवासी को 1152, राम विशाल कोल को 300 ,रामसिया शाहू को 410 ,समय लाल वैश्य को 840 , संजय नामदेव को 3860 ,कैलाश प्रसाद बर्मा को 907, ददिया यादव को 566, दशरथ प्रसाद बैस को 645 , भगवान प्रसाद तिवारी को 960 , महेन्द्र भैया को 735 , लक्ष्यमण सिंह बैस को 4789, सुनील तिवारी को 774 मत प्राप्त हुये। तथा इनमे से कोई नही मतो की संख्या 502 रही ।
विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी में 21 राउण्ड में संपन्न हुआ मतगणना का कार्य, भाजपा प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिदंदी से 49612 मतों से रहे आगें
विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी की मतगणना 21 राउण्ड में संपन्न किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा को 82024 मत मिले वहीं इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को 32412 मत मिले । भाजपा प्रत्याषी अपने निकटतम प्रतिव्दंदी से 49612 मतों से आगें रहे। इसी तरह पूजन राम साकेत को 4275, अजय प्रताप सिंह को 5201 ,तारा देवी सिंह को 410, नारायण दास शाह मूल निवासी को 510, राम विशाल कोल को 344 ,रामसिया शाहू को 390 ,समय लाल वैश्य को 888 , संजय नामदेव को 3265 ,कैलाश प्रसाद बर्मा को 1024 ,ददिया यादव को 552, दशरथ प्रसाद बैस को 701 , भगवान प्रसाद तिवारी को 1161 , महेन्द्र भैया को 740 , लक्ष्यमण सिंह बैस को 7107, सुनील तिवारी को 729 मत प्राप्त हुये। तथा इनमे से कोई नही मतो की संख्या 584 रही ।