Singrauli Weather : सिंगरौली जिले के मोरवा में निवासरत एक व्यक्ति की लू लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के बिकास ठाकुर पिता उपेन्दर ठाकुर ग्राम आजम पकरिया उम्र 40 वर्ष मोरवा स्थित महाराजा होटल के पीछे रहता था। जहां 3 जून को लू लग गई थी।
जिसका इलाज चल रहा था कि आज कमरे में मौत हो गई। घटना की सूचना संजीव कुमार झा ने मोरवा पुलिस को दिया। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।