Singrauli News : सिंगरौली लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेसपार्टी के प्रत्याशी को मिली करारी हार से अब पार्टी के अंदर के तहखाने में उठा पटक शुरू है। सोशल मीडिया के व्हाट्सअप ग्रुप में चितरंगी क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुये प्रदेश के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुये हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेसपार्टी को मिली करारी शिकस्त से कांग्रेसपार्टी के कई पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता निराश होकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह एवं मौजूदा अध्यक्ष जीतू पटवारी ठीकरा फोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया के व्हाट्सअप ग्रुप में नैतिकता के आधार पर समस्त जिलाध्यक्ष अपनी पुरानी मर्यादा एवं परंपराओं को पालन करते हुये तत्काल अपने-अपने अध्यक्ष पदों से त्याग पद दे देना चाहिए। इनके इस्तीफा से आमजनों के साथ- साथ कांग्रेसपार्टी के हित में होगा और नये युवा पीढ़ी को मौका दें.
नए सिरे से संगठन को खड़ा करने पर जोर
कांग्रेस पार्टी सिंगरौली के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ सिंह राजू ने प्रदेश के नेताओं पर करारी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि 10 वर्षों में प्रदेश को कांग्रेसपार्टी को कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने खत्म किया और रही सही कसर जीतू पटवारी ने पूरी कर दी। अब भी कांग्रेस हाई कमान को समझ नही आया तो अगले समय में कांग्रेस एकदम रसातल की ओर जा रही है। इस लोकसभा चुनाव में जिला स्तर पर भी समीक्षा होनी चाहिए की विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में करारी हार क्यो हो रही है। साथ ही नये सिरे से संगठन खड़ा करने की आवश्यकता है।