Singrauli News : देवसर इन दिनों थाना जियावन अंतर्गत महान नदी के हर घाट में बे रोक टोक रात दिन खुले आम हो रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं भारी वाहन हाईवा से परिवहन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
किंतु यहां के स्थानीय प्रशासन को इस अवैध कारोबार को रोकने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है और जियावान पुलिस इस मौके का खूब फायदा उठा रही है। उक्त आरोप है कि क्षेत्र के समाजसेवी रमापति शुक्ल का है। श्री शुक्ल ने आगे कहा कि क्षेत्र में हो रहे बेतहाशा अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन से आगामी कुछ वर्षों के दौरान पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न होने वाला है। जिसका खामियाजा हम सबको उठाना पड़ेगा। यदि देखा जाए तो जियावन थाना अंतर्गत महान नदी सहुआर बसहा, मजौना, जियावन में विगत कुछ महीनों से अवैध उत्खनन का कार्य पूरे शवाव पर है। जहां ट्रैक्टरों के माध्यम से नदी से रेत निकासी कर एक निश्चित स्थान में भंडारण किया जाता है।