PM Shri Paryatan Vayu Seva : मध्य प्रदेश में कल 13 जून 2024 से PM Shri Paryatan Vayu Seva की शुरुआत होने वाली है, मध्य प्रदेश यह करिश्मा करने वाला भारत का पहला राज्य होगा. PM Shri Paryatan Vayu Seva Yojana के जरिए पर्यटन से जुड़े मुख्य आठ शहरों में हवाई सेवा शुरू होगी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 13 जून को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे.
किन शहरों से होगी शुरुआत
PM Shri Paryatan Vayu Seva को मुख्यतः आठ शहरों से शुरू किया जायेगा जिसमें मुख्यतः भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर , सिंगरौली, खजुराहो शामिल होंगे। इनके बीच 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट प्लेन उड़ान भरेंगे. पीएम PM Shri Paryatan Vayu Seva को बुक करने के लिए फ्लायओला वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है।
वंदे भारत जितना रहेगा किराया
पर्यटन के क्षेत्र में इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्य प्रदेश भारत का पहला राज्य बनने वाला है. आपको बता दें कि 2023 में मध्य प्रदेश में 11 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा प्रयोग किया जा रहा है.