MP News : मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर प्लांट बनाने की सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कुछ दिन पहले ही इस प्लांट को बनाने के लिए मंजूरी दे दी है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ऐथेन क्रैकर प्लांट बनाने का सरकार का सपना अधूरा रह जाएगा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 80 किलोमीटर दूर सीहोर जिले केआष्टा में यह प्लांट लगने वाला है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस प्लांट को बनाने की मंजूरी भी दे दी है लेकिन अब वहां के किसानों ने अपनी जमीन देने से इनकार कर दिया है प्रशासन की टीम जब वहां पर जमीन का सीमांकन करने पहुंची तो किसान विरोध प्रदर्शन करने लगे कुछ किसान तो गले में फांसी का फंदा लगाकर पेड़ पर झूलने के लिए भी तैयार हो गए थे उनका कहना है कि हम मर जाएंगे लेकिन अपने पुरखों की जमीन प्लांट लगाने के लिए नहीं देंगे.
किसानों ने सरकार का किया विरोध प्रशासनिक हमला लौटा खाली हाथ
राजस्व विभाग के अधिकारी जब जमीन का सीमांकन करने के लिए आष्टा गांव में पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया इस प्रदर्शन में पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ली हुई थी इसके बाद प्रशासन को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा किसानों का कहना है कि यह उनके पुरखों की जमीन है और यहां पर वह किसी भी कीमत पर प्लांट नहीं लगने देंगे किसानों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार को प्लांट लगाने के लिए कोई बंजर जमीन तलाशनी चाहिए वह मर जाएंगे लेकिन अपनी इस उपजाऊ जमीन को प्लांट लगाने के लिए किसी कीमत पर नहीं देंगे इसी बीच बहुत से किसान रस्सी लेकर पेड़ पर फांसी लगाने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने कहा कि हम मर जाएंगे पर जमीन नहीं देंगे और फिर राजस्व विभाग के अधिकारी खाली हाथ वापस लौट आए.