CM Rise Schools : मध्य प्रदेश के लिए आज एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है आपको बतादें कि विश्व के 100 देश के विद्यालयों के बीच में टॉप 10 में मध्य प्रदेश के दो स्कूलों का नाम शामिल किया गया है जिसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दिया है.
कल गुरुवार को वर्ल्डस बेस्ट स्कूल प्राइज’ के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें मध्य प्रदेश के दो स्कूलों में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई इनमें से CM राईज स्कूल विनोबा जो कि रतलाम जिले में स्थित है इसके साथ ही CM राइस मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ को चुना गया है इस बड़ी उपलब्धि के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की खुशी का भी ठिकाना नहीं है आपको बता दे कि टी-4 एज्युकेशन एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो विश्व भर के विद्यालयों का मूल्यांकन करती है यह संस्था देश की अलग-अलग विद्यालयों को अलग-अलग श्रेणियां में अवार्ड देता है इस संस्था का उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
मोहन यादव ने दी बधाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है। अंर्तराष्ट्रीय संस्था/टी-4 एजुकेशन द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के टॉप 10 में, मध्यप्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों, सीएम राइज़ विनोबा रतलाम और सीएम राइज़ मॉडल झाबुआ को स्थान दिया गया है। इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी- कर्मचारियों और स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई
सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों का बढ़ेगा भरोसा
विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 विद्यालयों में मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालय का नाम आने से मध्य प्रदेश वासियों का सरकारी स्कूलों की तरफ भरोसा और ज्यादा बढ़ेगा आजकल लोग अपने बच्चों को लाखों रुपए खर्च करके प्राइवेट विद्यालयों में पढाने की जद्दोजहत करते रहते हैं इसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है लेकिन अब विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 विद्यालयों में मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालय का नाम आने से मध्य प्रदेश वासियों का इसके प्रति भरोसा बढ़ेगा.