Singrauli News : चालू वर्ष के मई माह में सिंगरौली शहर में कुल 176 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष के इसी महीने के आंकड़ों से 144 लाख यूनिट बिजली से कुल 21 प्रतिशत अधिक है लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर में दर्ज खपत के आधार पर सिर्फ 120 लाख यूनिट की ही बिलिंग हो पायी है। यानि विद्युत वितरण कंपनी एमपीईबी को शेष बचे हुए 55 लाख यूनिट यानि लगभग 30 प्रतिशत विद्युत का नुकसान सिर्फ मई 2024 में दर्ज किया है। यदि इसमें 8 प्रतिशत तकनीकि के तौर पर लाइन लॉस मान लिया जाए तो भी 22 प्रतिशत विद्युत चोरी होना पाया गया है।
आंकड़ों ने चौंकाया तो बनाई जांच टीम
बिजली चोरी की स्थिति को देखते हुए कार्यपालन अभियंता शहर अजीत सिंह बघेल ने बताया कि स्थितियां काफी गंभीर होने के कारण जांच के लिए विशेष दलों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र के ऐसे लगभग 5000 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है, जहां पर एयर कंडीश्नर, कूलर अथवा अधिक लोड चलाया जा रहा है और खपत के हिसाब से मीटर में दर्ज नहीं हो रहे हैं। इन संदेहास्पद उपभोक्ताओं की उड़नदस्ता दल जांच करेंगे।
बनाए 48 चोरी के प्रकरण
गुरूवार को उड़नदस्ता दल ने जांच-पड़ताल करने के बाद कुल 48 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया। इस चेकिंग अभियान से बढ़े हुए भार को चिन्हित किया जा सकेगा और विद्युत नुकसान को कम किया जा सकेगा। इसके साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं में चोरी की प्रवृत्ति में सुधार लाने का प्रयास भी किया जायेगा। गर्मी के दौरान वैसे भी लाइन लॉस अधिक हो रहा है, साथ ही उपभोक्ता लोड तो दे रहे हैं लेकिन मीटर में खपत दर्ज नहीं होने देते हैं।
23.22 घंटे शहर में, 23.20 घंटे ग्रामीण में आपूर्ति
विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि मई 2024 में शहरी क्षेत्र में 23.22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 23.20 घंटे विद्युत प्रदाय किया गया है, जो निर्धारित मानक के अनुसार बेहतर विद्युत प्रदाय की श्रेणी में आता है।