MP News : आने वाले समय में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन सहायिकायें ही बनायेंगी। पायलट प्राजेक्ट के रूप में अभी झाबुआ जिले के 450 आंगनबाड़ी केंद्रों से यह योजना शुरू कर दी गई है। सफल होने पर उसे पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि स्व सहायता समूह ही आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराते हैं लेकिन अब इसमें परिवर्तन होने वाला है। शुक्रवार को महिला बाल विकास का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई थी। जिसमें संयुक्त संचालक पोषण आहार अक्षय श्रीवास्तव ने संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पदस्थ सहायिकाओं को मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए तैयार किया जाये। गौरतलब है कि आगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चे पढ़ते हैं।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : मई में ही 55 लाख यूनिट बिजली की हुई चोरी, बीते गुरूवार को विद्युत चोरी के 48 प्रकरण सामने आये