Indian Judicial Code : हैडलाइन पढ़कर आप लोग चौंक गए होंगे लेकिन चौंकने वाली बात नहीं है क्योंकि 1 जुलाई से देश के कई क़ानूनों की धाराएं बदल जाएंगे आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नए कानून एक साथ जुलाई में लागू हो जाएंगे इस बदलाव को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस और कानून विभाग की पूरी टीम पूरी तरह से तैयार है.
क्या-क्या हो जाएगा बदलाव
- अब धोखाधड़ी की धारा 420 की जगह 318 (4) अमल में आएगी.
- इसके साथ ही डकैती की धारा में 395 की जगह अब धारा 310 (2) के तहत केस दर्ज किया जाएगा.
- अब चोरी करने की धारा 378 की जगह 303 (1) के तहत केस होगा दर्ज.
- इसके साथ ही हत्या की धारा 302 की जगह अब धारा 103 लगाई जाएगी.
- दुष्कर्म की धारा 376 की जगह धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
- इसके साथ ही तेजाब से हमला करने की धारा 326 ए की जगह 124 (1) हो जाएगी
इन नए कानून के आ जाने के बाद व्यापक तौर पर होगा बदलाव
अब इन नए कानून के आ जाने के बाद में पूरे देश में व्यापक तौर पर बदलाव देखने को मिलेगा भारतीय न्याय संहिता 163 साल पुरानी आईपीसी की जगह लेगी जिससे कानून में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे इस नए कानून में यौन अपराधों के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं इसके साथ ही भारी भरकम जुर्माना का भी प्रावधान किया जाएगा अपहरण, डकैती, वाहन चोरी, जबरन वसूली, भूमि हड़पने, आर्थिक अपराध, साइबर अपराध, ड्रग्स हथियारों या अवैध वस्तुओं की तस्करी जैसे कई जुर्म पर अब कड़े कानून लागू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : MP News : सहायिकायें बनायेंगी आंगनबाड़ी केंद्र का मध्यान्ह भोजन