SINGRAULI NEWS : डीजल की कालाबाजारी कर रहे एक डीजल लोड टैंकर को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर नंबर एमपी 66 एच 0770 मोरवा से डीजल लोड कर जयंत, माजन मोड़ होते हुए बंधा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने माजन मोड़ के पास घेराबंदी कर टैंकर को रोक लिया और उसकी जांच की तो उसमें दस हजार लीटर डीजल लोड था। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने टैंकर चालक से डीजल परिवहन किए जाने संबंधी दस्तावेज जांच के लिए मांगे तो चालक देवीलाल यादव पिता गोपाल यादव उम्र 32 साल निवासी भगत सिंह कॉलोनी मोरवा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पेट्रोल पंप से डीजल लोड होने की बात आई सामने
डीजल लोड टैंकर मोरवा से आना बताया जा रहा है। पुलिस की मानें तो टैंकर चालक ने बताया कि वह मोरवा स्थित भूपेश अग्रवाल के पेट्रोल पंप से डीजल लोड करके जा रहा था। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि जब पेट्रोल पंप से डीजल भरा गया तो पेट्रोल पंप संचालक द्वारा डीजल परिवहन किये जाने व क्रय किए जाने की किसी तरह की रसीद क्यों नहीं दी? वहीं चर्चा यह है कि चालक पुलिस को भ्रमित करने के लिए पेट्रोल पंप से डीजल लाना बता रहा है, जबकि असलियत यह है कि टैंकर एनसीएल की किसी खदान से चोरी का डीजल लोड करके किसी पेट्रोल पंप में पहुंचाने के लिए जा रहा था।
सटीक मुखबिरी से हुआ भंडाफोड़
अवैध रुप से डीजल लोड करके जा रहे टैंकर के बारे में कोतवाली पुलिस को सटीक सूचना मिली थी। उसी के बाद यह कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस को मोरवा थाने के किसी पुलिस कर्मी ने ही सटीक सूचना देकर टैंकर के बारे में बताया था। तभी कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर पाई है। सटीक मुखबिरी न होती तो टैंकर रातोंरात अपने स्थान पर पहुंच जाता। अब पुलिस को यह पता लगाना होगा कि टैंकर में डीजल कहां लोड किया गया और कहां जा रहा था। एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के निर्देश पर की गई कार्रवाई में टीआई अशोक सिंह परिहार, रुपा अग्निहोत्री, शिवकुमार दुबे, उमेश द्विवेदी, राजेश शुक्ला, राजेश सिंह, बृजेंद्र धाकड़, टुम्मन पंद्रे शामिल थे।
ये भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojna : देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि कितने किसानों को मिलती है?